October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

चुनाव आयोग ने की वोटर और चुनाव कर्मियों को गर्मी और लू से बचाने की चिंता

लोकसभा चुनाव 2024 : भीषण् गर्मी और लू चलने की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग ने वोटर और चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मचारियों की चिंता की है। आयोग ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय रहते पुख्ता प्रबंध कर लेने का निर्देश जारी किया है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जारी अपने एक बयान में बताया है कि प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी मौसम विभाग (आईएमडी) की लू के संबंध में की गयी भविष्यवाणी के दृष्टिगत और स्थानीय जलवायु पैटर्न के आधार पर लू की स्थिति वाले क्षेत्रों में स्थित मतदेय स्थलों की समय से पहचान कर लें।

बताया कि लू के प्रभाव को कम करने के लिए मतदेय स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं समय से पूरी कर लेने को कहा गया है। मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए ऐसे मतदेय स्थलों पर पर्याप्त छायादार संरचनाओं जेसे टेंट, छतरियां कुर्सियों की व्यवस्था कर ली जाए। मतदाताओं और मतदान कर्मियों के लिए आरामदायक तापमान बनाए रखने के लिए, जहां भी आवश्यक हो, पंखे या मिस्टिंग पंखे जैसे आदि उपकरण भी लगाये जाएं। साथ ही, सभी मतदेय स्थलों पर पर्याप्त वेंटिलेशन भी हो। सभी मतदेय स्थलों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था अवश्य की जाए।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदेय स्थल के कार्मियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र में गर्मी से संबंधित बीमारियों के लक्षणों को पहचानने और उनसे बचाव की समुचित प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी जाए। लू के प्रभाव को कम करने के लिए अतिरिक्त संसाधनों के साथ ही स्थानीय सरकारी एजेंसियों, स्वास्थ्य विभाग और आपातकालीन सेवाओं के साथ समन्वय भी बनाकर रखे। इस दौरान आम जनता को लू से बचाने संबंधी सुरक्षा नियमों का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने और सार्वजनिक घोषणाओं सहित विभिन्न संचार चैनलों का उपयोग किया जाए।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!