देवरिया वेटिंग लिस्ट में, भाजपा की जारी 10वीं सूची में पूर्वी यूपी की 7 सीटों पर पिक्चर क्लियर

लोकसभा चुनाव-2024 : भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावी अखाड़े में उतरने वाले उम्मीदवारों की 10वीं सूची बुधवार को जारी कर पूर्वी यूपी की 7 सीटों पर दावेदारी की अटकलों पर विराम लगा दिया। इसके साथ ही इन सिटों की पिक्चर क्लियर हो गई, लेकिन देवरिया लोकसभा सीट अभी वेटिंग लिस्ट में ही दिख रहा है।
यह माना जा रहा है कि देवरिया को लेकर अभी मंथन चल ही रहा है, या यह कहा जाए कि अभी यहां नए चेहरों की तलाश जारी है। जो भी हो लेकिन देवरिया के वर्तमान सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के खेमे में उबाल देखने को मिल रहा है, यहां धड़कने तेज चल रहीं हैं।
जारी लिस्ट में इलाहबाद से केसरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। कौशांबी (अजा) सीट से विनोद सोनकर तो फूलपुर से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर को मैदान में उतारा है। गाज़ीपुर से पारस नाथ राय को तो मछलीशहर (अजा) से बीपी सरोज को और उधर, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
यहां देखें उम्मीदवारों की 10वीं सूची…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…