“समाजवादी विजन डॉक्यूमेंट” में की गई सबको न्याय और सबको हिस्सेदारी देने की बात

Samajwadi Party : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी का “विजन डॉक्यूमेंट” जारी किया। 20 पन्नों के घोषणा पत्र में सपा ने कई मुद्दों का जिक्र किया है। सपा प्रमुख ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में मुफ्त अनाज के बदले मुफ्त आटा देने, लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा और मनरेगा मजदूरी, 2025 तक जाति आधारित जनगणना कराने और इसके आधार पर 2029 तक सबको न्याय और सबको हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने की बात की है।
घोषणा पत्र में 2025 तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सभी सरकारी रिक्त पदों को भरने, निजी क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कराने, स्वामीनाथन फॉर्मूले के तहत किसान की फसल पर एमएसपी दिलाने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट को हमने ‘जनता का मांग पत्र हमारा अधिकार’ कहा है। इसमें हमने संविधान बचाने का अधिकार, लोकतंत्र की रक्षा का अधिकार, मीडिया की आज़ादी का अधिकार, लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता और स्वायत्तता का अधिकार, न्याय और समानता का अधिकार, सामाजिक न्याय का अधिकार, रोटी का अधिकार, महंगाई से निजात पाने का अधिकार, गरीबी से बाहर निकालने का अधिकार, सुरक्षित वातावरण में जीने का अधिकार, 24 घंटे बिजली का अधिकार, गरीब के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार, बेहतर सार्वजनिक परिवहन का अधिकार, सुविधा से एफआईआर दर्ज़ कराने का अधिकार की बात की गई है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…