लोको पायलटों ने गेट मीटिंग कर की हक और अधिकार की बात
वाराणसी (यूपी)। पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल के ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गेट मीटिंग कर अपने हक और अधिकार की बात की। इस दौरान तमाम वक्ताओं ने रेल प्रबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए अपने अधिकार पर विस्तार से चर्चा किया।
मंडल मंत्री केपी यादवने बताया कि केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार बुधवार को डीआरएम ऑफिस के सामने तय कार्यक्रम के मुताबिक लोको पायलटों ने धरना प्रदर्शन विरोध जताया। इस दौरान रविन्द्र कुमार, विनोद कुमार, रामानंद यादव, रंजीत कुमार, उत्कर्ष श्रीवास्तव, रौशन कुमार, ललित मोहन, दीलिप कुमार, अर्जुन यादव, सचिन पटेल, आलोक श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
यह हैं मुख्य मांगें…
- सभी लोको कैब में एसी लगाया जाए।
- सभी लोको माटिव में टूल बाक्स एवं एफएसडी लगाया जाए।
- सभी लोको माटिव में सीसीवीआरएस लगाना बंद किया जाए, ताकि लोको पायलटो की निजता भंग न हो सके।
- सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
- रनिंग रूम की दुर्यव्यवस्था को अविलंब दूर किया जाए।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…