प्रदेश के मतदाताओं को जागरूक करेंगी ’उत्तरा’
लखनऊ (यूपी)। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक नवीन डीजिटल पहल की है, इसका नाम ’उत्तरा’ दिया है, जो एक डिजिटल शुभंकर है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव से संबंधित जानकारी प्रदान करना और उनके प्रश्नों का समाधान करना है। आयोग का लक्ष्य इसे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचना है।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को इस नवीन डिजिटल पहल ’उत्तरा’ का विमोचन किया। इसकी खूबियों की जानकी देते हुए उन्होंने बताया कि इस डिजिटल शुभंकर के माध्यम से मतदाता एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और यूट्यूब पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक हैंडल्स के जरिए अपने प्रश्न पूछ सकेंगे। ’उत्तरा’ प्रत्येक दिन डिजिटल वीडियो के माध्यम से इन प्रश्नों के उत्तर प्रदान करेगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करना है।
बताया गया कि ’उत्तरा’ के विमोचन के साथ, उत्तर प्रदेश में मतदाता जागरूकता और डिजिटल संवाद में एक नया अध्याय जुड़ गया है। इस अभिनव प्रयास से मतदाताओं की जिज्ञासाओं का डिजिटल समाधान किया जाएगा।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…