July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मेहंदी, स्लोगन और पेंटिंग बनाकर बच्चों ने किया मतदाताओं को जागरूक

देवरिया (यूपी)। डीएम अखंड प्रताप सिंह एवं सीडीओ/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय भरौली में मेहंदी, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक किया।

प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि छात्र मतदान संबंधी स्लोगन एवं पेंटिंग अपने घरों पर लगाएंगे जिससे ग्रामवासी एक जून को मतदान हेतु जागरूक होंगे। मेहंदी प्रतियोगिता में ऋतु सैनी, रिंजु, अमृता रंगोली प्रतियोगिता में साधना, अल्पना, लक्की स्लोगन प्रतियोगिता में शुभम, सत्यम, नंदनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्वीप मीडिया प्रभारी शिखर शिवम त्रिपाठी ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में बीएलओ प्रकाश सिंह, गीता सिंह, प्रमोद कुमार, मालती कुमारी, रीना सिंह, राकेश पांडेय, विद्यालय की रसोईया सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पथरदेवा में अभिषेक पांडेय ने डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक करने के लिए मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन वितरित किए एवं एक जून को मतदान की शपथ दिलाई।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!