July 25, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लोक सभा चुनाव-2024 : एक-एक गांव और वार्ड को गोद लेगा लखनऊ विश्वविश्वविद्यालय

लखनऊ (यूपी)। न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए देश में 18वीं लोकसभा के गठन में अपनी महति भूमिका का निर्वाह करने के लिए लखनऊ विश्वविश्वविद्यालय ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में एक-एक गांव या वार्ड को गोद लेने का निर्णय लिया है।

बुधवार को जारी एक बयान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने अपने सभी संबद्ध महाविद्यालयों को ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में एक-एक गांव या वार्ड को गोद लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को मतदान की महत्ता समझाना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसके लिए, शिक्षकों, छात्रों, एनएसएस के स्वयंसेवकों और समाज के गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की जा रही है।

कुलपति के बयान के मुताबिक लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली जनपदों के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में मतदान की जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। कुलपति ने जारी अपने बयान में कहा है कि मतदान हमारा नैतिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है। इसे सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए हमें सभी को जागरूक करना होगा। इस कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!