सीएम योगी के नए फरमान से वीआईपी कल्चर वाले व्यक्तियों को तकलीफ हो सकती है…
यूपी। सीएम योगी के नए फरमान से वीआईपी कल्चर वाले व्यक्तियों को तकलीफ हो सकती है। क्योंकि सीएम योगी के “X” हैंडल पर जारी फरमान का यही अर्थ निकला जा रहा है। वाहन सरकारी हो प्राईवेट अब प्रेशर हार्न नहीं बजेगा। राजधानी हो या सूबे का कोई भी इलाका, हूटर और प्रेशर हार्न बजाकर चलने वाले वाहनों पर तगड़ी लगाम लगेगी।
सीएम के इस सख्त कदम के बाद वीआईपी कल्चर वाले व्यक्तियों को तकलीफ लाजमी है, क्योंकि चौक, चौराहे या गली-मोहल्ले में जरा सी साइड नहीं मिलने पर हूटर बजाकर आगे बढ़ने वाले अदतन वीआईपी कल्चर पर सीएम के आदेश का हूटर चल गया है।
सीएम योगी के अदेश में इस बात का स्पष्ट आदेश किया गया है कि “किसी भी वाहन में प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए, जहां लगा हो, तत्काल उतरवाएं। VIP फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे, अन्य किसी वाहन में नहीं। यदि कहीं से भी सूचना मिली तो संबंधित थाने पर कार्रवाई होनी तय है”।
किसी भी वाहन में प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए, जहां लगा हो, तत्काल उतरवाएं।
VIP फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे, अन्य किसी वाहन में नहीं।
यदि कहीं से भी सूचना मिली तो संबंधित थाने पर कार्रवाई होनी तय है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/wJ6k5m8WCd
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 15, 2024
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…