November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या के बाद उठी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

समस्तीपुर प्रेस क्लब में अयोजित शोकसभा में पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदना

बिहार। मुजफ्फरपुर के पत्रकार शिव शंकर झा की हत्या के विरोध में समस्तीपुर आईजेए संगठन ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात की आलोचना की है। समस्तीपुर प्रेस क्लब में आयोजित शोकसभा में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना किया। पद दौरान पत्रकारों ने दिवंगत अपने पत्रकार साथी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग सरकार से की है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर इकाई के जिलाध्यक्ष राजकुमार राय ने की। उन्होंने कहा कि साथी पत्रकार की हत्या से अन्य पत्रकारों में दहशत का माहौल है। हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाए। उन्होंने सराकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। कहा कि यह कानून छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में लागू है। इसकी मांग लगातार आईजेए संगठन करते रहा है।

समस्तीपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सिंह उर्फ बालाजी ने हत्यारों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कार्रवाई करने की मांग की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुकेश कुमार, अंकुर कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, झुन्नु बाबा उर्फ फिरोज आलम, मृत्युंजय ठाकुर, केशव कुमार, प्रकाश कुमार सहित अन्य पत्रकारों का शामिल रहा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!