चिठ्ठी के जरिए अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार की साक्षात्कार नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाया बड़ा सवाल
यूपी। केंद्र और यूपी में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की चीफ और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की एक चिठ्ठी ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। चिठ्ठी के जरिए अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार की साक्षात्कार नियुक्ति प्रक्रिया पर बड़ा सवाल उठाया है। उनका कहना है कि सरकार साक्षात्कार वाली नियुक्तियों में OBC, SC-ST के अभ्यर्थियों को ‘वह योग्य नहीं है’ (not found suitable) कहकर नियुक्ति से रोक रही है और बाद में अनारक्षित घोषित कर दिया जाता है।
सीएम योगी को लिखी अपनी चिठ्ठी में अनुप्रिया पटेल ने लिखा है कि राज्य सरकार के अधीन सभी संस्थाएं साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति लिए आरक्षित पदों पर not found suitable की प्रक्रिया बार-बार अपनाते हुए और उन्हें पदों को अनारक्षित घोषित करने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए, जिससे इन वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश न पनपे।
अपना दल (एस) की चीफ ने अपनी चिठ्ठी में लिखा है कि चाहे जितनी बार भी जरूरी हो और कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया अपनानी पड़े लेकिन हर हाल में यह सीटें उन्हीं वर्गों से भरी जाएं, जिनके लिए ये रिजर्व की गई हो।
अपना दल (एस) की चीफ ने सीएम योगी को लिखी यह चिठ्ठी…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…