December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

DEORIA : पुख्ता प्रबंध के साथ दस केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

डीएम दिव्या मित्तल ने कहा-भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाये जाने के लिए सोशल मीडिया की होगी निगरानी

DEORIA : 23 अगस्त से शुरू हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को प्रतिदिन दो-दो पालियों में संपन्न होगी। इसके लिए जनपद में कुल दस केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रति पाली 4272 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

पुख्ता प्रबंध के साथ प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक रहेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। समुचित जांच के बाद ही परीक्षार्थी को विद्यालय में प्रवेश मिलेगा। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तरीय कमांड सेंटर से होगी। परीक्षा केंद्र पर जैमर भी सक्रिय रहेंगे। डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाये जाने के लिए सोशल मीडिया पर भी सर्तक निगरानी रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी पेपर, पेंसिल बाक्स, कैलकुलेटर, सनग्लास, कैप, ज्वैलरी, खाद्य सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाभी, ब्लूट्यूब, डिजिटल पेन, सहित किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को नकल को लेकर सचेत करते हुए कहा कि नकल करते मिलने अथवा कराने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना तथा आजीवन कारावास की सजा का प्राविधान किया गया है। इसलिए सभी केंद्र व्यवस्थापक नकल को लेकर पूरी से संवेदनशील रहेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि अपने-अपने केंद्र पर भ्रमणशील रहकर सीसीटीवी कैमरा, कन्ट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र के सभी कक्षों का मानिटरिंग करते रहे।

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों की तलाशी का कार्य पुरूष व महिला आरक्षियों द्वारा किया जायेगा। परीक्षा केंद्र परिसर के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!