DEORIA : डीएम ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

DEORIA : डीएम दिव्या मित्तल ने युवा उत्सव एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत मैराथन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान सुचारू रूप से चलाया जाए। जानकारी से ही इसकी रोकथाम संभव है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने पुरुष वर्ग से सनी यादव, शंभू कुमार, सत्यवीर, व महिला वर्ग से काजल पासवान, आंचल निषाद, रोशनी निषाद तथा ट्रांसजेंडर वर्ग से शिवानी, चाहत एवं तमन्ना को पुरस्कृत किया। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि देवरिया जनपद एचआईवी एड्स उच्च जोखिम जनपदों में है। यहां 10 एकीकृत परामर्श एवं एचआईवी परीक्षण केंद्र पर निशुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा है।
सीएमओ ने बताया कि एचआईवी पॉजीटिव मरीजों को एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी के माध्यम से इलाज किया जाता है। स्कूल कॉलेज एवं गांव में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर विश्वनाथ मल्ल, उपेंद्र तिवारी, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, अफजल हुसैन, सत्य प्रकाश मिश्रा, नीरज मणि मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…