November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP by-election: लोकसभा चुनाव में उठे आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे अभी जीवित हैं…

उप चुनाव : मिशन-10 के टारगेट को पूरा करने के लिए योगी सरकार और भाजपा संगठन दोनों पुरजोर तरीके से जुटा

UP: लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान से घबराई भाजपा के लिए यूपी में होने वाला उप चुनाव by-election कड़ी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में उठे आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे अभी जीवित हैं। कहीं कोई चूक न हो इसलिए by-election में मिशन-10 के टारगेट को पूरा करने के लिए योगी सरकार और भाजपा संगठन दोनों पुरजोर तरीके से जुटा हुआ है।

भाजपा की कोर कमेटी में शामिल सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन को उप चुनाव वाली दो-दो सीटों की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को भी उप चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में उतारा गया है।

वैसे, तो यह कहा जाता है कि “बाई-इलेक्शन बाई हूक-बाई कूक” होता है, यह चुनाव तो सत्ता और उसकी ताकत का होता है। फिर भी कहीं कोई चूक न हो इसलिए मिशन-10 का टारगेट पूरा करने के लिए इसकी कमान सूबे के मुखिया योगी ने अपने हांथों में ले ली है। विकास योजनाओं के बहाने उप चुनाव वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में योगी पहुंच रहे हैं और वहां विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास कर विकास का खाका खींच रहे हैं।

योगी इन्फ्रास्क्चर, सड़क, स्टेडियम जैसी जनसुविधाओं वाली परियोजनाओं के साथ-साथ रोजगार मेला लगाकर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट दे रहे हैं, तो युवा उद्यमियों को बैंक से कर्ज भी दिला रहे हैं। चर्चा यह है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में उठे आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे अभी जीवित हैं और लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी यदि विपक्ष इन मुद्दों पर दोबारा हमलावर हुआ तो भाजपा संगठन और योगी सरकार आसानी से उसका जवाब दे सके।

योगी अब तक अयोध्या, अंबेडकरनगर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा और कानपुर का दौरा कर वहां की जनता से संवाद कर, जिम्मेदार अफसरों को नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर तत्काल समाधान कराने की नसीहत दे चुके हैं। इसके आगे अभी और भी कार्यक्रम होंगे। आगामी 2 सितंबर को मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में योगी का दौरा प्रस्तावित है। यूपी की 10 विधानसभा सीटों में मिल्कीपुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी, मीरापुर, खैर, मझवां, गाजियाबाद, फूलपुर और सीसामऊ में उपचुनाव होना है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!