October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया की बेटी यशस्वी पढ़ेगी डॉक्टरी

स्टेट काउंसलिंग की पहले राउंड में मिला लखनऊ का डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RML)

UP: देवरिया की बेटी यशस्वी श्रीवास्तवा Yashasvi Srivasvi यूपी के जाने माने मेडिकल संस्थान डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RML) से डॉक्टरी MBBS की उपाधि हासिल करेगी। स्टेट काउंसलिंग के पहले राउंड में ही उसे यह संस्थान मिल गया। इससे पहले नेशनल काउंसिलिंग की पहले राउंड में यशस्वी को गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल मिला था, लेकिन उसने अपने प्रदेश में ही रहकर डॉक्टरी की डिग्री हासिल कर प्रदेश की जनता का सेवा करने को प्राथमिकता दी।

यशस्वी देवरिया जनपद के रामगुलाम टोला निवासी हेमंत श्रीवास्तव की बड़ी बेटी है। हेमंत श्रीवास्तव “एचटी मीडिया ग्रुप” (हिन्दुस्तान अखबार) के विशेष संवाददाता हैं और राजधानी लखनऊ में अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके पहले हेमंत यूपी के आगरा, बनारस सहित कई बड़े शहरों में सेवा देने के साथ-साथ बिहार की राजधानी पटना में भी शासन और सरकार की रिपोर्टिंग कर चुके हैं।

पेशे से पत्रकार और बेटी के पिता हेमंत ने बताया कि पढ़ाई के शुरूआती दौर से ही बिटिया का रुझान डॉक्टर बनने का था, वह सपना अब पूरा हो रहा है। हेमंत ने बताया कि नीट परीक्षा के रिजल्ट में बेहतर परिणाम व अच्छी रैंकिंग आने के बाद से यह अनुमान था कि बिटिया को किसी प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिल जाएगा और वह वहां से अपनी डाॅक्टरी की डिग्री हासिल कर लेगी, जैसे सोचा था जो उम्मीद था ठीक वैसा हो गया। यह सब बिटिया के परिश्रम, अपने ईस्ट-मित्र और परिवारजन के स्नेह और प्यार का फल है।

यशस्वी की माता नीतू श्रीवास्तवा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि एक माता-पिता के लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी, बिटिया ने डॉक्टर बनने का जो सपना देखा था, वह पूरा हो रहा है।

यशस्वी ने बताया कि डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना मेरा ड्रीम था। हाई स्कूल के बाद मैंने अपनी आगे की पढ़ाई डॉक्टर बनने की ओर केंद्रित रखा। मेरी इस सफलता के पीछे जितनी मेहनत मैंने की है, उससे कहीं अधिक त्याग माता जी और पिता जी ने की है। डॉटर बनने की जिद और जूनून के साथ मैंने तैयारी की, उसका परिणाम आज मेरे सामने है।

देवरिया नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व यशस्वी के बड़े पिता बसंत श्रीवास्तव ने भी अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यशस्वी के डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करने का जो ड्रीम था वह पूरा हो रहा है। इससे भी बड़ी बात यह कि उसने अपने प्रदेश में ही रहकर जनता का सेवा करने का जो फैसला किया है, उससे मैं बेहद खुश हूं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!