July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भ्रष्टाचार के आरोप में 28 चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

UP : भ्रष्टाचार के आरोप में 28 चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की खबर है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चकबंदी मामलों के निपटारे में लेटलतीफी, लापरवाही, अनियमितता पर आठ मंडल के दो दर्जन से अधिक चकबंदी अधिकारियों पर गाज गिरी है। इनमें 13 बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के खिलाफ निलंबन, जवाब-तलब व अनुशासनिक कार्रवाई हुई है।

चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या और देवीपाटन मंडल के चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बरेली, हरदोई, ललितपुर, उन्नाव, चित्रकूट और जौनपुर के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पवन कुमार सिंह, श्रीप्रकाश चंद्र उत्तम, राकेश कुमार, सुरेश कुमार सागर, मनोहर लाल और स्वतंत्र वीर सिंह यादव से जवाब तलब किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के उप संचालक चकबंदी मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को पर्यवेक्षणीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। गोरखपुर के उप संचालक चकबंदी अधिकारी राज नारायण त्रिपाठी को पद से हटाने के लिए नियुक्ति विभाग को पत्र लिखा गया है। सेवानिवृत्त सहायक चकबंदी अधिकारी रमेश पाल सिंह राणा द्वारा सेवाकाल में अनियमितता पर पेंशन में 20 प्रतिशत कटौती करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!