प्रयागराज में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ओबीसी मंत्रालय के गठन की मांग को दुहराया, बताया क्यों जरूरी…
अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उप चुनाव पर कहा-सिंबल चाहे जो हो और टिकट चाहे जिसको मिले, कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटेंगे और जीत हासिल करेंगे
UP: प्रयागराज में अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर पूरजोर तरीके से ओबीसी मंत्रालय के गठन और जातिय जनगणना कराने की मांग को दुहराया। मंडल कमीशन लागू होने के बाद आबीसी के 52 फीसदी आंकड़े का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब तो पिछड़े समाज की संख्या में और भी इजाफा हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में जब भी जनगणना कराई जाए, उसमें ओबीसी की गणना अलग से कराई जाए। स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि, क्यों जरूरी है ओबीसी मंत्रालय का गठन। उन्होंने कहा कि एक समय में भारत सरकार में अल्पसंख्यक मंत्रालय नहीं था, जनजातिय मंत्रालय नहीं था, लेकिन उनकी संख्या को देखते हुए सरकार ने इन मंत्रालयों का गठन किया, ताकि इस समाज पर सरकार का फोकस अटेंशन बना रहे। इसी तरह ओबीसी समाज के हित के लिए ओबीसी मंत्रालय का गठन होना जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने मेडिकल की नीट परीक्षा, केंद्रीय विद्वालय, सैनिक विद्यालयों में ओबीसी के आरक्षण का कोटा लागू किया, मुझे विश्वास है कि एक दिन ओबीसी मंत्रालय के गठन की मांग भी मोदी सरकार पूरा करेगी। उन्होंने यूपी में शिक्षक भर्ती मसले पर कहा कि वह पिछड़े वंचित समाज से आने वाले बच्चों के लिए पूरी ताकत के खड़ी हैं। सरकार में सहयोगी दल होने के नाते हमने समय-समय इस मसले को उठाया है।
केंद्रीय मंत्री सोमवार को प्रयागराज में प्रयागराज सगीत समिति में आयोजित पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में पार्टी 5 चुनाव लड़ चुकी है, आगे उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उप चुनाव होने हैं। इस चुनाव में भी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटेंगे और जीत हासिल करेंगे। सिंबल चाहे जो हो और टिकट चाहे जिसको मिले, अपना दल के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ चुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों विजयी बनाएंगे। इससे पहले उन्होंने सक्रिट हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उप चुनाव की तैयारी पर चर्चा की और पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर रायशुमारी की।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…