UP: सरकार का दावा, जनवरी 23 से अब तक 96 हजार ग्राम चौपालों में 95 हजार समस्याओं का समाधान

UP: योगी सरकार ग्राम चौपालों के बहाने पहुंचकर गांवों में चल रही परियोजनाओं और सोशल सेक्टर की योजनाओं के कार्यों की जमीनी हकीकत जान रही है। सरकार ने दावा किया है कि जनवरी 23 से अब तक 96 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है। इन आयोजनों में 95 हजार समस्याओं/प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मानें तो ग्रामीणों की समस्यायों के निराकरण के उद्दश्य से प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल, (गांव की समस्या-गांव में समाधान) का आयोजन किया जा रहा है। लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है। सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है।
जारी अपने बयान में ग्राम्य विकास विभाग ने दावा किया है कि शुक्रवार को प्रदेश की 1533 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। वहां 4978 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। इन ग्राम चौपालों मे 4929 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 7954 ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे। इन चौपालों में 94 हजार से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।
“जनवरी 23 से अब तक 96 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें 69 लाख से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे और 03 लाख 95 हजार समस्याओं/प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।“ – जीएस प्रियदर्शी, आयुक्त, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…