October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वाराणसी : 9 सूत्री मांगों को लेकर लोको पायलटों ने गेट मीटिंग कर बुलंद की आवाज

वाराण्लसी में इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का धरना।

वाराण्लसी में इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का धरना।

UP: भारतीय रेल के वाराणसी मंडल में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर गेट मीटिंग कर अपनी आवाज बुलंद की। वाराणसी के शाखा सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार मंगलवार को 11 बजे से 3 बजे तक रनिंग ग्रीवांस को लेकर संयुक्त क्रुलॉबी वाराणसी के सामक्ष अपनी 9 सूत्री मांगों लेकर लोको पायलटों ने गेट मीटिंग कर भारतीय रेल प्रबंधन के खिलाफ हो रही नाइंसाफी को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान धरना देकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आवाज उठाई गई।

एक्शन मोड में डिप्टी सीएम, 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी का फरमान

इस दौरान लालजी यादव, रामानंद यादव, रंजीत कुमार, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, सचिदानंद कुमार, अशोक कुमार यादव, फुलचंद, संजय कुशवाहा, प्रवीण कुमार यादव, त्रिलोकी प्रसाद कुशवाहा, प्रमेश, पद्रीप प्रसाद, संजीत कुमार, प्रदीप कुमार, दिलीप पंडित, ललित मोहन मुख्य रूप से शामिल थे।

लोको पायटों की यह हैं मुख्य मांगे…

  1. आवधिक विश्राम (PR) 46 घंटे (16+30)सुनिश्चित किया जाय।
  2. लगातार दो रात्रि ड्यूटी के उपरांत रात्रि विश्राम दिया जाय।
  3. मालगाड़ी के लिए 8 घंटे तथा सुपरफास्ट ट्रेन के लिए 6 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित किया जाए।
  4. डीए  50% हो जाने के उपरांत किलोमीटर अलाउंस मे 25% की वृद्धि सुनिश्चित किया जाए।
  5. आउट स्टेशन डिटेंशन अधिकतम 48 घंटे, रेलवे बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार 36 घंटे मे मुख्यालय वापसी हेतु क्लोज मानिटरिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  6. ट्राली बैग देने के निर्णय को वापस लिया जाय, RDSO के गाइड लाइन के अनुसार TOOLS BOX के साथ ही साथ FSD को भी लोको मे फिट किया जाए।
  7. लोको रनिंग स्टाफ के PAY, INCOME TAX, 30% ALK, NDA इत्यादि के विसंगति को समाप्त किया जाय।
  8. IOD, PL/ML इत्यादि में पे एलिमेंट का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  9. सहायक लोको पायलट से वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर पदोन्नत किया जाए

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!