Deoria के 9 युवाओं को मिली नौकरी, बने अवर अभियंता

देवरिया : चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देते विधायकगण व डीएम।
UP। देवरिया Deoria के 9 युवाओं को एक साथ नौकरी मिली है। इनका चयन योगी सरकार में अवर अभियंता के पद किया गया है। देवरिया के जिन 9 युवाओं का चयन किया गया है, उनमें शोभित कुमार कनौजिया, अनीता पटेल, अरविंद पाल, अभिषेक प्रकाश, अवनीश यादव, श्रीधर राय, दीपक राव, शिवम त्रिपाठी और विशाल कुमार यादव नाम शामिल है।
देवरिया की बेटी यशस्वी पढ़ेगी डॉक्टरी
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन पद हेतु चयनित युवाओं को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया। इसका सीधा प्रसारण देवरिया कलेक्ट्रेट के एनआईसी में भी किया गया।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष बनीं गोरखपुर की प्रोफेसर डॉक्टर कीर्ति पाण्डे
एनआईसी में देवरिया के सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका और डीएम दिव्या मित्तल मौजूद थीं। इस दौरान उक्त भर्ती प्रक्रिया से चयनित देवरिया के 9 युवाओं को नियुक्तिपत्र दिया गया। डीएम ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पूर्ण मनोयोग से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
प्रदेश में प्रतिभा का हो रहा सम्मान
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में प्रतिभा का सम्मान हो रहा है। बिना किसी सिफारिश के निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया से योग्य लोगों को रोजगार मिल रहा है।“ – डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, सदर विधायक, देवरिया
चयन का एकमात्र पैमाना योग्यता
“प्रदेश की योगी सरकार ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से नियुक्ति कर रही है। चयन का एकमात्र पैमाना योग्यता है। इस प्रक्रिया का सीधा लाभ योग्य अभ्यर्थियों को मिल रहा है।“– दीपक मिश्रा उर्फ शाका, बरहज विधायक
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…