October 2, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वाराणसी में लोको स्टाफ ने रनिंग ग्रीवांस को लेकर बुलंद की अपनी आवाज

वाराणसी रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना देते लोको पायलट।

वाराणसी रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना देते लोको पायलट।

अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर लोको पायलटों ने पूर्वोत्तर रेल वाराणसी मंडल में रेल प्रबंधक कार्यालय पर दिया धरना

UP: भारतीय रेल के पूर्वोत्तर रेल वाराणसी मंडल में रेल प्रबंधक कार्यालय पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने रनिंग ग्रीवांस को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। मंगलवार को अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे रेल लोको पायलटों ने रेल प्रबंधक से अपनी मांगों को पूरा करने की वकालत की। अपनी आवाज बुलंद कर रहे यूनियन के नेता और पदाधिकारियों ने रेल प्रशासन को चेताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, अपने हक के लिए तब तक उनका यह विरोध समय-समय पर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें...DEORIA में एक दिन की डीएम बनीं 12वीं की छात्रा खुशी

विरोध प्रर्दशन के दौरान आलोक श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार, सच्चिदानंद कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विनोद कुमार, दिलीप कुमार, धीरेंद्र कुमार, असगर अली, मनोज कुमार, अंकित यादव, सचिन पटेल, ललित मोहन, प्रमेश, अशोक कुमार यादव, दीपक कुमार, सतीराम यादव सहित करीब 200 कर्मचारियों ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करायी।

ये हैं मुख्य मांगें…

  • डीए 50 पतिशत हो जाने के उपरांत किलोमीटर एलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाए।
  • अवधिक विश्राम 46 घंटे (16+30) सुनिश्चित किया जाए।
  • लगातार 2 रात्रि ड्यूटी के उपरांत रात्रि विश्राम दिया जाए।
  • मालगाड़ी के लिए 8 घंटे और सुपरफास्ट ट्रेन के लिए 6 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित की जाए
  • आडट स्टेशन उस्टेंस अधिकतम 48 घंटे रेलवे बोर्ड की गाइड इन के अनुसार 36 घंटे में मुख्यालय वापसी हेतु क्लोज मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  • ट्राली बैग देने के निर्णय को वापस लिया जाए। आरडीएसओ की गाइड लाइन के अनुसार टूलबाक्स के साथ ही FSD को भी लोको में फिट किया जाए।
  • लोको रनिंग स्टाफ के PAY, INCOME TAX,30%ALK,NDA इत्यादि के विसंगति को समाप्त किया जाय।
  • IOD, PL/ML इत्यादि में पे एलिमेंट का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें..DEORIA के विशाल मद्धेशिया को मिला राष्ट्रीय सेवारत्न अवॉर्ड-2024

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!