लखनऊ में अनुप्रिया पटेल ने कहा, समाज को सशक्त करने के लिए जातिवार गणना जरूरी है
UP: अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर जातिवार गणना और 69 हजार शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाया। केंद्रीय मंत्री ने जातिवार गण्ना को लेकर लगातार केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे विपक्षी दलों को भी आईया दिखाया।
उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए सपा और कांग्रेस को कभी जातिवार गणना की याद नहीं आई। अब वह इसे नया मुद्दा बनाकर उठा रहे हैं, जबकि अपना दल तो वर्षों से इसकी मांग करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि जब पार्टी सत्ता में नहीं थी तब सड़क पर दलित, वंचित और पिछड़े समाज की आवाज उठाती रही और जब पार्टी सत्ता में आई तो पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा और देश की संसद में पूरजोर तरीके से आवाज उठा रही और आगे भी उठाती रहेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद पार्टी जातिवार गणना कराने और 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने व आउटसोर्सिंग पर भर्ती में आरक्षण लागू करने की मांग हमेशा उठा रही है। वह बुधवार को राजधानी लखनऊ में चारबाग स्थित रवींद्रालय प्रेक्षागृह में पार्टी की मासिक बैठक में भाग लेने पहुंची थीं।
इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वह केंद्र सरकार से जातिवार गणना कराने की मांग कर चुकी हैं। उम्मीद है कि यह कार्य जल्द ही होगा। उन्होंने कहा कि जातिवार गणना समाज को सशक्त करने के लिए जरूरी है। इससे सभी जातियों के प्रमाणिक आंकड़े भी सामने आएंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। इसके खिलाफ 4 वर्ष से लगातार आवाज उठा रहीं हूं। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है, योगी सरकार को चाहिए कि वह इन अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी करे।
मासिक बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पार्टी और संगठन का महत्व समझाया और पार्टी पदाधिकारियों की जवाबदेही और जिम्मेदरी का एहसास कराया। कहा कि पदाधिकारी सिर्फ बैठकों तक सीमित न रहें, फिल्ड में जाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। इस दौरान उन्होंने पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को साझा किया।
यह भी पढ़ें…बिहार की सियासत में पूरी तरह से उतरे प्रशांत किशोर
यह भी पढ़ें…18 साल बाद सूर्य, केतु और शुक्र की त्रियुतियोग से तीन राशियों के भाग्य पलट जाएंगे…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…