देवरिया : याद किए गए बापू और लाल बहादुर शास्त्री, डीएम ने चलाया चरखा…
UP : देवरिया जनपद में जिला प्रशासन ने सत्य, अहिंसा एवं शांति के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं एवं ईमानदारी और सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती कलेक्ट्रेट सभागार में मनाई गई। इस दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने राष्ट्र की दोनों महानतम विभूतियों के योगदान को याद कर नमन किया। डीएम गांधी आश्रम गईं और वहां चरखा चलाकर सूत काता।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा एवं शांति जैसे मूल्य शाश्वत हैं। गांधी जी का जीवन इनके लिए समर्पित था। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को कथनी एवं करनी में ऐक्य रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने कहा था कि जो बदलाव आप दूसरों में देखना चाहते हैं, उसे पहले स्वयं में लाइए। परिवर्तन की शुरुआत स्वयं से होती है। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों से गांधी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित में कार्य करने का अनुरोध किया। डीएम ने देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को भी याद किया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगीत व बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम…एवं वैष्णव जन…का गायन किया। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का डीएम ने सम्मान किया। इस दौरान स्वच्छता की शपथ ली गई।
इसके बाद डीएम भुजौली कॉलोनी के निकट स्थित मलिन बस्ती पहुंची, जहां उनके नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। यहां से डीएम गांधी आश्रम गईं और चरखा चलाकर सूत काता। इस अवसर पर सीआरओ जेआर चौधरी, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, एएसडीएम हरिशंकर लाल ने दोनों राष्ट्रनायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डीजीसी नवनीत मालवीय ने किया।
यह भी पढ़ें…18 साल बाद सूर्य, केतु और शुक्र की त्रियुतियोग से तीन राशियों के भाग्य पलट जाएंगे…
यह भी पढ़े…शिकायतों का निपटारा करने में देवरिया, मिर्जापुर सहित कई जिले फिसड्डी
यह भी पढ़े…कोराना काल से बंद बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य और ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…