November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार की सियासत में पूरी तरह से उतरे प्रशांत किशोर

बिहार : प्रशांत किशोर।

बिहार : प्रशांत किशोर।

कहा-जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, हर जाति-जमात के योग्य लोगों को अवसर देगा “जन सुराज”

बिहार : गांव-गांव दो साल तक पदयात्रा करने के बाद देश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले बिहार की सियासत में जनसुराज के सूत्रधार पीके के नाम चर्चित प्रशांत किशोर पूरी तरह से उतर गए। गांधी जयंती के अवसर पर पटना के वेट्रनरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने जय बिहार के उद्घोष के साथ “जन सुराज” को राजनीतिक दल के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी का पूरा सम्मान करते हुए हर जाति-जमात के योग्य लोगों को “जन सुराज” अवसर देगा।

इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने दावा किया कि 2025 के चुनाव की झलक बिहार विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दिख जाएगी। दूसरे प्रदेशों में अपमानित होने और बिहार में बदहाल जिंदगी की चर्चा करते हुए प्रदेश में अब तक की राजनीति व्यवस्था को दोषी बताया। उन्होंने जाति-जमात और मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोदे देने की प्रवृत्ति की चर्चा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर नीतिश कुमार और लालू प्रसाद नाम लिया।

कहा कि शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था कर वह बिहार को देश के शिर्ष 10 विकसित राज्यों में लाकर खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता मिलने पर घंटे भर में बिहार से शराबबंदी समाप्त कर देंगे और बजट की सर्वाधिक राशि शिक्षा पर र्खच करेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश सेवा के अधाकारी रहे मनोज भारती को जन सुराज का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। मार्च तक यह कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे, जो सांगठिनक चुनाव के बाद नियमित अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जन सुराज की नेतृत्व समिति की घोषणा हो जाएगी।

यह भी पढ़ें…देवरिया : याद किए गए बापू और लाल बहादुर शास्त्री, डीएम ने चलाया चरखा…

यह भी पढ़ें…18 साल बाद सूर्य, केतु और शुक्र की त्रियुतियोग से तीन राशियों के भाग्य पलट जाएंगे…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!