सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और खादी भवन में आयोजित किए गए विशेष कार्यक्रम
UP : राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर गांधी जी के प्रिय भजनों और रामधुन का भावपूर्ण गायन को अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सुना तो वहीं खादी बोर्ड के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ यादव ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
खादी भवन के सभागार में राम धुन का गान किया गया, जिससे वातावरण में भक्ति और शांति का संचार हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों का स्मरण करते हुए उनके सिद्धांतों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में खादी बोर्ड के वित्तीय सलाहकार मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. पी. मौर्य, विशेष कार्य अधिकारी मयंक सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष मिश्रा, एल. के. नाग, अनिल सिंह, सहायक विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी सहित खादी बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…देवरिया : याद किए गए बापू और लाल बहादुर शास्त्री, डीएम ने चलाया चरखा…
यह भी पढ़ें…18 साल बाद सूर्य, केतु और शुक्र की त्रियुतियोग से तीन राशियों के भाग्य पलट जाएंगे…
यह भी पढ़े…शिकायतों का निपटारा करने में देवरिया, मिर्जापुर सहित कई जिले फिसड्डी
यह भी पढ़े…कोराना काल से बंद बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य और ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…