April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीके ने कहा, गांधी, अंबेडकर और टैगोर के सिद्धांतों पर चलेगा “जन सुराज” दल

प्रशांत किशोर।

प्रशांत किशोर।

बिहार। पटना में “जन सुराज” पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर कहा कि “जन सुराज” दल गांधी, अंबेडकर और टैगोर के सिद्धांतों पर चलेगा। कहा कि लोग पूछते हैं कि हमारी विचारधारा क्या है। क्या हम वामपंथी हैं या दक्षिणपंथी? हैं। हमारे बीच समाजवादी भी हैं, गांधीवादी भी हैं, बाबा साहेब आंबेडकर के अनुयायी भी हैं और संघ से जुड़े लोग भी है। यहां पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने वाले मुसलमान भी हैं, तो ऐसे में हमारी विचारधारा क्या होगी?

यह भी पढ़ें…अब सत्ता पाने की ओर बढ़ा “जन सुराज” का अभियान

जवाब में बताया कि “जन सुराज” की विचारधारा महात्मा गांधी, गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर और बाबा साहेब आंबेडकर की शिक्षाओं पर आधारित है। हमारी विचारधारा का मूल मानवता है। जाति, धर्म या अन्य किसी आधार पर मानव-मानव में भेदभाव नहीं होना चाहिए। हमारी विचारधारा ‘ह्यूमन फर्स्ट (Human First)’ है।

यह भी पढ़ें…बिहार की सियासत में पूरी तरह से उतरे प्रशांत किशोर

“जन सुराज” के उद्देश्यों उल्लेख करते हुए कहा कि हम यहां इसलिए नहीं जुटे हैं कि किसी को मुख्यमंत्री बनना है या किसी को विधायक बनना है। यह काम लोग वर्षों से करते आ रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि अपने जीवनकाल में एक ऐसे बिहार को देखें, जहां हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र से लोग रोज़गार की तलाश में आएं। तभी हम कहेंगे कि बिहार का विकास हुआ है। “जन सुराज” पार्टी का लक्ष्य एक ऐसे बिहार का निर्माण करना है, जहां समानता, विकास और मानवता राजनीति से ऊपर हों और व्यक्तिगत स्वार्थों से परे हो।

यह भी पढ़ें…जब जेब गरम हो तब Right to Information के तहत मांगे जानकारी, नहीं तो पीछे हटना पड़ेगा

यह भी पढ़ें…लखनऊ में अनुप्रिया पटेल ने कहा, समाज को सशक्त करने के लिए जातिवार गणना जरूरी है

यह भी पढ़ें…18 साल बाद सूर्य, केतु और शुक्र की त्रियुतियोग से तीन राशियों के भाग्य पलट जाएंगे…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!