October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

तमिलनाडु में मालगाड़ी से टकराई बिहार जा रही बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जनपद में ट्रेन हादसा।

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जनपद में ट्रेन हादसा।

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जनपद के कवारपेट्टई में घटी घटना, हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर, बचाव दल मौके पर पहुंचा

दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जनपद में ट्रेन हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार जा रही यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई है और इस हादसे में ट्रेन की दो बोगी में आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दुर्घटना स्थल पर बचाव-राहत कार्य जारी है।

आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन गाड़ियां, एंबूलेस के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। प्रथम दृस्टतया इसकी हादसे की वजह सिग्नल में खराबी आने की जानकारी दी जा रही है।

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जनपद में ट्रेन हादसा।
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में ट्रेन हादसा।

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे गाड़ी नंबर-12578 मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जनपद के कवारपेट्टई में एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर में तीन बोगी पटरी से उतर गई।

रेल पुलिस के मुताबिक कवारपेट्टई में एक्सप्रेस एक खड़ी ट्रेन से टकरा गई है। इसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि टक्कर से ट्रेन को भारी झटका लगा और वह लूप लाइन में चली गई, इससे आग लग गई। गाड़ी के 5-6 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद से अप और डाउन दोनों ओर का रेल यातायात प्रभावित हो गया।

यह भी पढ़ें… गोरखपुर : MMMUT के कुलपति और कुलसचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, पीएमओ के निर्देश पर एचआरडी मंत्रालय ने शुरू की जांच

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!