समस्तीपुर में निशा पूजा की रात घंटों की आवाज से गुंज उठा रामचंद्रपुर गांव
शारदीय नवरात्र का पर्व यूपी, बिहार सहित पूरे देश में पूरे उत्साह , उमंग और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। भक्त माता के मंदिरों सहित माता की प्रतिमा स्थापित कर आज उठादि शक्ति जगतजननी माता की आराधना कर रहे हैं।
बिहार : समस्तीपुर से खबर है कि सरायरंजन प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव के वार्ड संख्या 2 में सप्तमी की रात मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा और मंदिर में पूरे विधिविधान से भक्तों ने माता की पूजा-अर्चना की। माता को तरह-तरह के प्रसाद अर्पित किए गए। इस अवसर पर पंडित विनोद झा ने निशा पूजा की। पूजा के दौरान बज रहे घंटों की आवाज से पूरे गांव सहित आसपास के इलाके का वातावरण भक्तिमय हो उठा। घंटों की आवाज से रामचंद्रपुर गांव गुंज उठा।
इस पूजा में पूजा कमेटी के पशुपतिनाथ प्रसाद सिंह, रामकुमार प्रसाद सिंह, हरिनाथ प्रसाद सिंह, संतोष प्रसाद सिंह, ओम प्रसाद सिंह, हरि प्रसाद सिंह, चंद्रबिंद प्रसाद सिंह, पत्रकार ज्योति कुमार सिंह उर्फ बालाजी, नवीन प्रसाद सिंह, गौतम प्रसाद सिंह, घनश्याम प्रसाद सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, चंदन प्रसाद सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, सुनील प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, राघवेंद्र प्रसाद सिंह , गौरव प्रसाद सिंह, मनीष प्रसाद सिंह सहित पूरे गांव के शामिल हुए।
यह भी पढ़ें…गोरखपुर MMMUT के कुलसचिव पद से हटाए गए डॉक्टर जय प्रकाश, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र को मिला अतिरिक्त प्रभार
यह भी पढ़ें… गोरखपुर : MMMUT के कुलपति और कुलसचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, पीएमओ के निर्देश पर एचआरडी मंत्रालय ने शुरू की जांच
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…