देवरिया : पढ़े-लिखे बेरोजगार ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर, परिवहन निगम ने निकाली भर्ती

देवरिया डिपो में संविदा चालक के 32 पदों पर भर्ती के लिए 18 अक्टूबर से आवेदन आरंभ
DEORIA (UP) : देवरिया जनपद के पढ़े-लिखे बेरोजगार ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम ने संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती निकाली है। विभाग ने इसके लिए गाइड लाइन भी तय कर दिया है और सिधी भर्ती के लिए तारिख भी निर्धरित कर दिया है।
तय गाइड लाइन के मुताबिक अभ्यर्थियों के पास भारी वाहन चलाने का दो वर्ष पुराना चालक लाइसेंस होना चाहिए। इसके साथ ही न्यूनतम आठवीं पास का शैक्षिक प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए और उसके मुताबिक उसकी उम्र 23 वर्ष 06 माह से कम नहीं होनी चाहिए। अभयर्थी की लंबाई 05 फुट 03 इंच से कम न हो अभ्यर्थी अपनी 02 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन करने की शर्त रखी गई है।
संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती के लिए अलग-अलग तिथियों पर जनपद में अलग-अलग जगहों कैंप आयोजित किए गए है। इसके आधार पर सोनूघाट में 18 अक्टूबर को, खुखुन्दू में 19, डुमरी चौराहे पर 21, बैरौना में 22, बैतालपुर में 23 और राजकीय आईटीआई देवरिया में 25 अक्टूबर को कैंप लगाया जा रहा है।
देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मो. इरफान ने गुरुवार को जारी अपने बयान में बताया है कि देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन 18 अक्टूबर से आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि देवरिया डिपो में कुल संविदा चालकों की वर्तमान में रिक्त जगह 32 है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बसों की उपलब्धता के सापेक्ष सीटों की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि तय मानकों और गाइड लाइन को फॉलो करते हुए इच्छुक अभ्यर्थी तय तारिखों पर निर्धारित कैंप स्थल पर अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस भर्ती का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
पूर्वांचल के देवरिया में शुरू हुई मखाना की खेती की महक अब प्रदेश के 18 जनपदों तक पहुंची
मखाना खेती की शुरुआत करने वाला देवरिया पूर्वांचल का पहला जिला
बिहार : समस्तीपुर में एक रेलवे कर्मचारी की हुई पकड़ौआ शादी
सियासत की रणभूमि में फिर दिखेगा “एनडीए बनाम इंडिया” का चटक रंग
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…