April 12, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कानपुर देहात के ज्येष्ठ निरीक्षक और फतेहपुर के सहायक निदेशक निलंबित, मत्स्य निदेशालय अटैच

मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद।

मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद।

सूबे के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद के निर्देश पर की गई कार्रवाई, मंत्री ने कहा- कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

LUCKNOW (UP) : सरकार ने लापरवाही के आरोप में मत्स्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। खबर है कि यह कार्रवाई सूबे के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद के निर्देश पर किया गया है। निलंबित अधिकारियों में कानपुर देहात के ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह यादव और फतेहपुर के सहायक निदेशक मत्स्य गिरीश चन्द्र यादव का नाम शामिल है।

निलंबन के दौरान दोनों अधिकारी लखनऊ स्थित मत्स्य निदेशालय से संबद्ध रहेंगे। उप निदेशक मत्स्य, अयोध्या मंडल को मामले की जांच सौंपी गई है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारियों को वित्तीय नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़ें… सितारों के संकेत–कुछ के लिए अवसर, कुछ के लिए चेतावनी

इन अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई के बाद जारी अपने बयान में मत्स्य मंत्री ने कहा कि विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

गोरखपुर में सब जूनियर नेशनल रोइंग प्रतियोगिता : खिलाड़ियों और प्रतिभागियों के लिए होटल और कॉम्प्लेक्स में बुक होंगे 106 कमरे

बताया जा रहा है कि कानपुर देहात के ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक के ऊपर जलाशयों की नीलामी, मत्स्य जीवी सहकारी समितियों का गठन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना और मछुआ कल्याण कोष योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति में असफलता का अरोप तय किया गया है। बताया गया कि इन्होंने मिर्जाताल जलाशय की नीलामी प्रक्रिया को गुमराह करने का प्रयास किया। साथ ही, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना और मछुआ कल्याण योजनाओं में खराब प्रगति के कारण सख्त कदम उठाया गया है।

गोरखपुर में फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी के लिए 50 हेक्टेयर भूमि चिह्नित

फतेहपुर के सहायक निदेशक गिरीश चन्द्र यादव पर मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन में जानबूझकर विलंब करने, फरवरी 2024 में प्राप्त आवेदनों पर समय से कार्रवाई न करने, समितियों के गठन में उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी करने से विभागीय कार्य प्रभावित करने का आरोप तय कर निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें…

BIHAR : CRIME FILE SITAMARHI, बैरगनिया थानेदार कुंदन कुमार की मौत, आत्महत्या या हत्या…?

बिहार : समस्तीपुर में एक रेलवे कर्मचारी की हुई पकड़ौआ शादी

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!