डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-जन समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी

Deputy CM Keshav Prasad Maurya.
LUCKNOW (UP) : सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी, ताकि जनता को उनकी समस्याओं का निदान समय हो और उन्हें न्याय मिले। इसमें कोताही बरतने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बातें उन्होंने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय, 7-कालीदास मार्ग पर जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुनने के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने फरियादियों से यह भरोसा जताया कि हर व्यक्ति की हर समस्या का हर संभव निदान किया जाएगा।

फरियाद सुनने के दौरान उन्होंने संबंधित अफसरों और जिम्मेदारों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही चेताया भी किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, यह कतई क्षम्य नहीं होगी। कहा कि उत्पीड़न, भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो, कठोर कार्रवाई की जाए।
जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।
समस्याओं के निस्तारण के लिए डिप्टी सीएम ने गोरखपुर के जिलाधिकारी, फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्ती के पुलिस अधीक्षक और शासन के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें…
यूपी : संभल में बिजली चोरी के आरोप में बिजली विभाग के छापेमारी दस्ते ने की बड़ी कार्रवाई
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…