November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भगवाधारी हुआ BSNL, नए लोगो और कलेवर के साथ नेटवर्किंग बाजार में उतरने की तैयारी

  1. अब सुनाई नहीं देगी “कनेक्टिंग इंडिया” की आवाज, क्योंकि “कनेक्टिंग इंडिया” की जगह अब कनेक्टिंग भारत हुआ BSNL का स्लोगन और बदला लोगो, BSNL 4G सर्विस पूरे देश में लॉन्च कर चुका है और 5G सर्विस जल्द ही लॉन्च करने वाला है इस पर भी तेजी से काम चल रहा है, BSNL ने नए LOGO के साथ 7 नई सर्विसेज को लांच किया है

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब नए कलेवर में नेटवर्किंग के बाजार में उतरने जा रही है। इससे पहले BSNL भगवाधारी हुआ और फिर अपना स्लोगन “कनेक्टिंग इंडिया Connecting India” की जगह बदलकर “कनेक्टिंग भारत Connecting Bharat” किया।

यह कहा जा रहा है कि BSNL के 24 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। BSNL ने अपने नीले और लाल रंग वाले लोगो का कलर भगवा करते हुए नए लोगो में इन ऐरो को सफेद व हरा रंग का कर दिया है और गोले की रंग नीले रंग से केशरिया कर दिया है।

यह भी पढ़ें…यूपी : अब और खास होगी राज्यकर्मचारियों की दीपावली, योगी सरकार ने दिया बोनस का तोहफा

हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में BSNL ने अपने नए स्वरूप की शुरुआत के साथ ही 7 नई सर्विसेज को लांच किया है। बताया जा रहा है कि BSNL पूरे भारत में 4G सर्विस लांच कर चुका है, इसका  विस्तार बहुत तेजी के साथ कर रहा है और जल्द ही 5G सर्विस भी लांच करने वाला है, इस पर भी तेजी से काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें… सही फैसले बदल सकते हैं आपका भविष्य, जानें 24 अक्टूबर 2024 का राशिफल

आइए जानते है BSNL ने कौन-कौन सी सर्विसेज को लांच किया है…

स्पैम फ्री नेटवर्क : BSNL ने स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकता है, इसमें एआई के जरिए फ्रॉड कॉल और मैसेज को नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा।

नेशनल Wi-Fi रोमिंग : BSNL ने पहली FTTH बेस्ड Wi-Fi रोमिंग सर्विस शुरू की है। नई सर्विस से यूजर अब बिना किसी चार्ज के हॉट-स्पॉट पर हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे।

BSNL IFTV : BSNL ने फाइबर-आधारित इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस शुरू की है। यूजर 500 से ज्यादा लाइव चैनल को टीवी पर देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें… प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा शुरू किए गए रेलवे अनुसंधान नेटवर्क की चर्चा की, कहा-यह ब्रिक्स देशों के बीच लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति शृंखला को बेहतर बनाएगा

ATS Kiosk : अब ग्राहक 24/7 सिम खरीदने, अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। BSNL ने सिम कार्ड के लिए कियोस्क की सुविधा शुरू की है।

D2D सर्विस : BSNL ने डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) सर्विस भी लॉन्च की है, जिसके जरिए सैटेलाइट से मोबाइल नेटवर्क को इंटिग्रेट करके बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

डिजास्टर रिस्पॉन्स सर्विस : प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति के लिए BSNL ने कनेक्टिविटी के लिए इमरजेंसी एनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन डिजास्टर रिस्पॉन्स कम्युनिकेशन सर्विस लॉन्च की है। इससे प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मिलगी। यह ड्रोन या बैलून बेस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम होगा।

यह भी पढ़ें…भरोसे का कत्ल : समाज और सिस्टम पर सवाल छोड़ गई बहुचर्चित किडनी कांड की पीड़िता सुनीता देवी की मौत

यहां देखें BSNL के नए लोगो और स्लोगन के लांचिंग की वीडियो…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!