यूपी : अब और खास होगी राज्यकर्मचारियों की दीपावली, योगी सरकार ने दिया बोनस का तोहफा
यूपी : राज्य कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उनकी दीपावली अब और खास होने वाली है। योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बोनस का तोहफा देकर राज्य कर्मचारियों की दिवाली को खास बना दिया है। शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसके लिए शासनादेश जारी कर सरकार के इस तोहफे की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें… सही फैसले बदल सकते हैं आपका भविष्य, जानें 24 अक्टूबर 2024 का राशिफल
इसका लाभ राज्य के राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों तथा जिला पंचायत के कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शासन की तय गाइड लाइन के अनुसार वर्ष 2023-2024 के लिए 30 दिन के तदर्थ बोनस के भुगतान के रूप में मिलेगा।
जारी शासनादेश के मुताबिक तदर्थ बोनस के भुगतान की गणना के लिए मासिक परिलब्धियों की अधिकतम सीमा 7000 रूपए होगी। दिनांक 31 मार्च, 2024 को वास्तविक औसत परिलब्धियों 7000 रुपए से ज्यादा होने की स्थिति में 7000 रुपए की परिकल्पित परिलब्धि मान कर दिनांक 31 मार्च 2024 को 30 दिन की परिलब्धियों (रुपए 7000X30/30.4-6907.89) अर्थात 6908/-तदर्थ बोनस के रूप में अनुमन्य होगी।
जारी शासनादेश राज्य के समस्त विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष, वित्त अधिकारी/कुल सचिव, समस्त राज्य विश्वविद्यालय, शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा)/ शिक्षा निदेशक, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, निदेशक, स्थानीय निकाय, समस्त जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला पंचायतें, निदेशक, पंचायती राज विभाग को इलेक्ट्रानिकी भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें… भरोसे का कत्ल : समाज और सिस्टम पर सवाल छोड़ गई बहुचर्चित किडनी कांड की पीड़िता सुनीता देवी की मौत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…