बिहार : पूर्वी चंपारण में नक्सली एरिया कमांडर धुन्ना मियां को मारी गोली

गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, छौड़ादानों थाना अंतर्गत श्रीपुर चौक के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, एसपी ने कहा-धुन्ना मियां पर दरपा और चिरैया थाने में दर्ज हैं नक्सली गतिविधियों से जुड़े आधा दर्जन मामले
बिहार। मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में नक्सली एरिया कमांडर धुन्ना मियां को गोली मारने की बड़ी खबर सामने आई है। घटना रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के छौड़ादानों थाना अंतर्गत श्रीपुर चौक के समीप की बताई गई है। बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। धुन्ना मियां को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद और पुरानी दुश्मनी की आशंका सामने आ रही है।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी, जब धुन्ना मियां मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) से अपने गांव (घर) पिपरा लौट रहे थे। इसी बीच श्रीपुर चौक के पास पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि धुन्ना मियां पर दरपा और चिरैया थाने में नक्सली गतिविधियों से जुड़े आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण संपत्ति विवाद और पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
डीएसपी रक्सौल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। छौड़ादानों थाना अध्यक्ष और अंचल पुलिस निरीक्षक की देखरेख में छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार लेगी।
यह भी पढ़ें…
बिहार : पटना में डेंगू के 72 नए मरीज, ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलाव
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…