October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

त्यौहारी सीजन है खरीददारी करते समय सावधान रहे, लखनऊ में हुआ नकली सिल्क के वस्त्र बेचे जाने का खुलासा

लखनऊ में सिल्क की जांच करती टीम।

लखनऊ में सिल्क की जांच करती टीम।

सिल्क मार्क संगठन ने लखनऊ में लगे एक एक्सपो में की छापेमारी, ‘श्री हसन सिल्क साडीज’ और ‘परफेक्ट हैंडलूम’ के स्टालों पर रखी गईं साड़ियों के केमिकल टेस्ट में साड़ियां नकली सिंथेटिक की निकलीं

यूपी। त्यौहारी सीजन चल रहा है और इसका फायदा उठाने में मुनाफाखोर कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। मॉल हो या छोटी-बड़ी दुकान या शो-रूम हो या एक्सपो में लगे स्टॉल हों, हर जगह खरीददारी करते समय सावधान और सतर्क रहे, नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। नकली सामान लेकर आप घर आ जाएंगे। राजधानी लखनऊ में लगे एक एक्सपो में नकली सिल्क मार्क का लोगो का उपयोग कर सिल्क के वस्त्र बेचे जाने का खुलासा हुआ है।

राशिफल : जानिए कि आपके सितारे आपको किस दिशा में ले जा रहे हैं…

खबर के मुताबिक बताया गया कि सिल्क मार्क आर्गेनाईजेशन, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की टीम ने शनिवार  को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर स्थित आर्ट गैलरी में लगाए गए ‘नेशनल सिल्क एक्सपो’ नामक कार्यक्रम में छापेमारी कर शुद्ध सिल्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु स्टालों की जांच की। इस छापेमारी में पाया गया कि 10 स्टालों में से दो स्टालों पर नकली सिल्क मार्क लोगो का उपयोग कर सिल्क परिधान बेचे जा रहे थे।

धनतेरस पर क्या खरीदें…?, जानिए शुभ वस्तुओं का महत्व

टीम की जांच में ‘श्री हसन सिल्क साडीज’ और ‘परफेक्ट हैंडलूम’ के स्टालों पर रखी गईं साड़ियों का केमिकल टेस्ट किया गया। टेस्ट में पाया गया कि 40,000 से 50,000 रुपए तक बेची जा रही ये साड़ियां नकली (सिंथेटिक) थीं। सिल्क मार्क आर्गेनाईजेशन की टीम ने इन नकली उत्पादों को जब्त कर, इन विक्रेताओं के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी है।

सरकार सख्त, अब बाजार से हटेंगे नकली हेलमेट

टीम ने आम जनता को जागरूक करते हुए सलाह दी कि सिल्क उत्पाद खरीदते समय हमेशा सिल्क मार्क लेबल और बारकोड स्कैन कर शुद्धता की जांच करें और इस तरह के नकली सिल्क एक्सपो से बचें।

राष्ट्रपति ने कहा-आईआईटी भिलाई से निकलेंगे भविष्य के नवप्रवर्तक

रेशम निदेशक सुनील कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि रेशम निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, Gate No-1, एल शेप लॉन, गोमती नगर, लखनऊ में 28 अक्टूबर 2024 तक सिल्क एक्सपो का आयोजन किया है। इस एक्सपो में केन्द्रीय रेशम बोर्ड की सिल्क टेस्टिंग लैब भी स्थापित की गई है, जहां ग्राहकों को सिल्क उत्पाद की शुद्धता सुनिश्चित कराने के लिए टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है।

लखऊ में सिल्क के क्वालीटि की जांच करती सिल्क मार्क संगठन की टीम।
लखऊ में सिल्क के क्वालीटि की जांच करती सिल्क मार्क संगठन की टीम।

उन्होंने आग्रह किया कि लखनऊ में विभिन्न नामों से लगे अन्य सिल्क एक्सपो से खरीदारी करने से बचें और शुद्धता की पुष्टि के बाद ही उत्पाद खरीदें। नकली सिल्क बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ सिल्क मार्क एक्ट के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…

वैज्ञानिकों ने किया अल्ज़ाइमर रोग के उपचार के लिए नवीन अणुओं का विकास

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 22 उम्मीदवारों की सूची, सबकाे साधने की कोशिश

इजरायल ने तीन घंटे में ईरान के 20 ठिकानों पर किया बड़ा हमला

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!