October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नई दिल्ली : पुलिस का बड़ा खुलासा, 50 वर्ग गज तक सिग्नल फ्रीज करने वाला चीनी जैमर जब्त

न्यू लाजपत राय मार्केट से लाया गया था जैमर, इस अवैध उपकरण की आपूर्ति से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित पालिका बाजार में उस वक्त हलचल मच गई, जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक दुकान से चीनी निर्मित मोबाइल सिग्नल जैमर बरामद किया। यह जैमर 50 वर्ग गज के क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को पूरी तरह ठप कर सकता है, जो सुरक्षा और संचार के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है। पुलिस टीम ने इस अवैध उपकरण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जिससे ऐसे उपकरणों के काले बाजार का नेटवर्क सामने आ सके।

पालिका बाजार की दुकान नंबर 9 में पुलिस का छापा अचानक हुआ, जिससे दुकानदार और खरीदारों में हड़कंप मच गया। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया, जिन्होंने विवेक विहार की झिलमिल कॉलोनी के निवासी रविशंकर माथुर की दुकान से इस खतरनाक उपकरण को बरामद किया।

बिना लाइसेंस और बिल के बेच रहा था जैमर, जांच जारी

पूछताछ के दौरान दुकानदार रविशंकर माथुर जैमर से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या बिल पेश नहीं कर सका। न ही उसके पास इसे बेचने या रखने का कोई लाइसेंस था। उसने कबूल किया कि यह जैमर उसने न्यू लाजपत राय मार्केट से 25 हजार रुपये में खरीदा था और इसे पालिका बाजार में ऊंची कीमत पर बेचने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और इस अवैध उपकरण की आपूर्ति से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। ऐसे जैमर, जिनका उपयोग सार्वजनिक स्थलों में नेटवर्क अवरोध पैदा करने के लिए किया जा सकता है, सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। पुलिस इस घटना के बाद न्यू लाजपत राय मार्केट और अन्य संवेदनशील बाजारों पर भी नजर रख रही है, ताकि ऐसे उपकरणों की बिक्री को रोका जा सके।

इस छापेमारी के बाद अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के प्रतिबंधित उपकरण बेचे जा रहे हैं। यह कार्रवाई दिल्ली में सुरक्षा को मजबूत करने के बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसमें अवैध और खतरनाक उपकरणों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

सिनेमा : देविका रानी@भारतीय सिनेमा की पहली ‘किसिंग क्वीन’

दिल्ली की हवा में ज़हर, AQI 349 तक पहुंचा प्रदूषण

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 115वें संस्करण में देशवासियों को एकता, आत्मनिर्भरता और डिजिटल जागरूकता का संदेश दिया

हरिद्वार : गंगा के तट पर दिखेगा संस्कृति, स्वच्छता और संरक्षण का संगम, 4 नवंबर को होगा गंगा उत्सव का भव्य आयोजन

यूपी में ‘एक मंडल, एक विश्वविद्यालय’ के बाद अब ‘एक जिला, एक विश्वविद्यालय’ का लक्ष्य

त्यौहारी सीजन है खरीददारी करते समय सावधान रहे, लखनऊ में हुआ नकली सिल्क के वस्त्र बेचे जाने का खुलासा

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!