देवरिया : दीपावली पर थी खपाने की तैयारी, छापेमार दस्ते ने पकड़ी 5 क्विंटल खराब मिठाई, कराया नष्ट
डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की कार्रवाई, टीम की जांच में बर्फी, पेड़ा, सादा बर्फी, हरा डायमंड बर्फी, छेना और कलाकंद मिठाई निकली खराब
यूपी। देवरिया जनपद से खाद्य सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां मुनाफाखोर दीपावली पर खपाने के लिए करीब 5 क्विंटल खराब मिठाईयों का स्टाक कर रखा था, जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमार टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने खराब मिठाईयों को जब्त कर, उसे नष्ट करा दिया।
बताया गया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने मिलावटी और खराब खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को अलर्ट करते हुए सख्त निर्देश दिया है। इसके बाद विभाग एक्टिव मोड में आया और ताबड़तोड छापेमारी अभियान चलाकर खाद्यय पदार्थों वाली दुकानें और गोदामों पर धावा बोलना शुरू कर दिया।
बताया गया कि सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में गठित विशेष सचल दल ने पिंडी रोड, भागलपुर स्थित मिठाई निर्माण करने वाले कारखाने पर छापा मारा। टीम ने मिठाई निर्माण प्रक्रिया, उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों की जंच की। टीम ने मिलावट और कृत्रिम पदार्थों से तैयार किए जाने के संदेह के आधार पर बर्फी, पेड़ा, सादा बर्फी, हरा डायमंड बर्फी, छेना मिठाई, और कलाकंद के कुल 7 नमूने लिए। मिठाइयों के बासी होने और अस्वच्छ परिस्थितियों में कृत्रिम पदार्थों से तैयार किए जाने की पुष्टि होने पर लगभग 5 क्विंटल मिठाइयां नष्ट कराई।
टीम ने जनपद जौनपुर से लाकर पनीर बेचते हुए एक पिकअप वाहन पर पाए गए पनीर का नमूना भी रामनाथ देवरिया से लिया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई टीम में प्रेमचंद्र, श्रीराम यादव, घनश्याम वर्मा, मानवेंद्र कुमार और राजू पाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में शामिल रहे।
इस वीडियो में देखें नष्ट की जा रहीं खराब मिठाईयां…
यह भी देखें…
यह भी पढ़ें…
डिजिटल अरेस्ट का जाल, जानें साइबर ठगों से कैसे बचें…?
त्यौहारी सीजन है खरीददारी करते समय सावधान रहे, लखनऊ में हुआ नकली सिल्क के वस्त्र बेचे जाने का खुलासा
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें