धनतेरस पर समझदारी से करें खरीदारी, बीआईएस ने की अपील, हॉलमार्क वाले आभूषणों पर ही भरोसा करें

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा, हमारी प्राथमिकता उपभोक्ताओं के निवेश को सुरक्षित रखना है
नई दिल्ली : धनतेरस का पावन अवसर एक ऐसा समय होता है, जब लोग सोने और चांदी के आभूषणों में निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाने का प्रयास करते हैं। इसी पारंपरिक उत्साह को ध्यान में रखते हुए Indian Standards Bureau भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे खरीदारी के समय जागरूक रहें और केवल हॉलमार्क वाले आभूषणों पर ही भरोसा करें।
सोने की चमक के साथ विश्वास भी जरूरी
धनतेरस पर सोने में निवेश शुभ और भविष्य के सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। लेकिन इस शुभ घड़ी में उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है। बीआईएस ने बताया है कि हॉलमार्किंग सोने और चांदी की शुद्धता की आधिकारिक गारंटी है। हर हॉलमार्क में तीन खास चिह्न होते हैं—बीआईएस का मानक चिन्ह, सोने की शुद्धता (कैरेट) और 6-अंकीय एचयूआईडी कोड। एचयूआईडी (हॉलमार्किंग यूनिक आईडी) एक अल्फान्यूमेरिक कोड है, जो आभूषण के हर टुकड़े को एक अलग पहचान देता है।
बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता उपभोक्ताओं के निवेश को सुरक्षित रखना है। बीआईएस केयर ऐप की मदद से अब उपभोक्ता तुरंत यह जांच सकते हैं कि उनके आभूषण का हॉलमार्क प्रामाणिक है या नहीं। इससे धनतेरस की खरीदारी में न केवल भरोसा बढ़ेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को पूर्ण शांति भी मिलेगी।”
अनिवार्य हॉलमार्किंग से बढ़ा उपभोक्ताओं का भरोसा
बीआईएस ने 23 जून 2021 से देश के 256 जिलों में सोने और चांदी के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग की शुरुआत की थी। इसके बाद इस पहल का विस्तार दो और चरणों में 87 नए जिलों तक किया गया। इस अभियान के तहत पंजीकृत जौहरियों की संख्या 43,153 से बढ़कर 1,93,567 हो गई है, जबकि हॉलमार्किंग केंद्रों (एएचसी) की संख्या 948 से बढ़कर 1,611 हो चुकी है। अब तक 40 करोड़ से अधिक आभूषणों पर एचयूआईडी के साथ हॉलमार्क लगाया जा चुका है।
बीआईएस केयर ऐप से खरीदारी में मिलेगी सुरक्षा
बीआईएस ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बीआईएसकेयर ऐप लॉन्च किया है, जिससे उपभोक्ता अपने आभूषण पर लगे एचयूआईडी की सत्यता की जांच कर सकते हैं। उपभोक्ता किसी भी बीआईएस मान्यता प्राप्त केंद्र में 45 रुपये शुल्क पर अपने आभूषणों की जांच करवा सकते हैं।
इस धनतेरस करें समझदारी से निवेश
बीआईएस उपभोक्ताओं को सलाह दे रहा है कि वे सोने-चांदी के आभूषण खरीदते समय केवल हॉलमार्क वाले आभूषण ही चुनें। हॉलमार्किंग न केवल शुद्धता की गारंटी है, बल्कि उपभोक्ताओं के विश्वास को भी मजबूत करती है। इस धनतेरस, जागरूक खरीदारी करके भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाएं।
यह भी पढ़ें…
जानिए, किसके लिए धनतेरस का दिन लाएगा सौभाग्य और किसे रहना होगा सतर्क
जानिए, धनतेरस पर आपकी राशि के लिए क्या खरीदना है शुभ
धनतेरस पर क्या खरीदें…?, जानिए शुभ वस्तुओं का महत्व
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें