लोक आस्था का महापर्व छठ : घाटों पर उमड़ा आस्था जनसैलाब

देवरिया में छठ घाट पर उमड़े श्रद्धालु।
चहुंओर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ
यूपी। लोक आस्था का महापर्व छठ, हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। देवरिया शहर के हनुमान मंदिर सरोवर, देवरही मंदिर सरोवर, गायत्री मंदिर सरोवर एवं परमार्थी पोखरा और हथिया पोखरे पर महापर्व छठ की अद्भुत छठा देखी गई, इन घाटों पर आस्था जनसैलाब उमड़ आया। छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने सकल परिवार और लोककल्याण की कामना की।
श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंध कर रखा था। डीएम दिव्य मित्तल ने पूजा स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छठ पूजा के पावन अवसर पर जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

डीएम दिव्य मित्तल ने जारी अपने बयान में कहा कि छठ पूजा स्थलों पर सुरक्षा, स्वच्छता, और चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए मेडिकल कैंप और एंबुलेंस सेवाएं भी तैनात की गई हैं। इस महापर्व में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई एवं लाइटिंग जैसी सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
यहां वीडियो में देखें…आस्था के महापर्व छठ का दृश्य…
यह भी पढ़ें…
महाराष्ट्र और झारखंड में हुई 558 करोड़ रुपए की जब्ती
फिल्म बाजार में चमकेंगे भारतीय और दक्षिण एशियाई सिनेमा के सितारे
‘उग हो सुरज देव’ से हर दिल में बसीं शारदा सिन्हा का निधन
पूर्वांचल की राजनीति में हलचल पैदा कर गया अपना दल का 29वां स्थापना दिवस
आरके सिन्हा का पैर छूकर चौंकाए सीएम नीतीश
छठ पूजा 2024: चार दिनों का महापर्व, सूरज देवता और छठी मैया की आराधना का अनोखा संगम
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें