October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया डीएम की किसानों से अपील, खेतों में न जलाएं पराली

जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखातीं देवरिया डीएम दिव्या मित्तल।

जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखातीं देवरिया डीएम दिव्या मित्तल।

पराली के दुष्परिणामों से किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यूपी। देवरिया डीएम दिव्या मित्तल ने किसानों से अपील की है कि वे फसल कटाई के बाद खेतों में बचे हुए अवशेष (पराली) को न जलाएं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से खेत की उर्वरकता प्रभावित होती है और इससे निकलने वाला धुआं पर्यावरण के साथ-साथ मानव और पशुओं के स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है।

उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर शासन ने अर्थदंड का भी प्रावधान किया है। कृषि भूमि का क्षेत्रफल 2 एकड़ से कम होने पर ₹2500, 2 से 5 एकड़ के बीच होने पर ₹5000 और 5 एकड़ से अधिक होने पर ₹15000 प्रति घटना का जुर्माना लगाया जाएगा।

शनिवार को डीएम ने “प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू” योजना के अंतर्गत, फसल अवशेष जलाने के दुष्परिणामों से किसानों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक विकास खंड में प्रचार-प्रसार के लिए चलाए जाने वाले जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने बताया कि फसल अवशेष जलाने के दुष्परिणामों के बारे में किसानों को जागरूक करने हेतु रोस्टर के अनुसार विकास खंड में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया है। 09 नवंबर को ब्लॉक देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, तरकुलवा, पथरदेवा, 11 नवंबर को देसही देवरिया, बैतालपुर, गौरीबाजार, रुद्रपुर, 12 नवंबर को भलुअनी, बरहज, भागलपुर, बनकटा व 13 नवंबर को लार, भाटपार रानी एवं सलेमपुर में प्रचार-प्रसार अभियान का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

देवरिया में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाया गया शिविर

गृह मंत्री ने विपक्ष पर बोला जमकर हमला

सीएम योगी ने कहा, बच्चों को सिर्फ पाठ्यक्रम की किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहिए

बलूचिस्तान में बम विस्फोट, 21 की मौत, 30 से अधिक लोग घायल

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के नए आयाम, सामाजिक बदलाव की ओर एक सशक्त पहल

लहसुन की खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं किसान

पूर्वांचल की राजनीति में हलचल पैदा कर गया अपना दल का 29वां स्थापना दिवस

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!