ऊर्जा मंत्री का जिम्मेदारों को कड़ा टास्क, मकानों को छूकर गुजर रहे तारों को तत्काल ठीक कराएं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सूबे के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा-मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी लें और बेहतर परिणाम दें
यूपी। सूबे के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों को कड़ा टास्क दिया है। मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी लें और बेहतर परिणाम दें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिममेदार अपने-अपने क्षेत्र के जर्जर, झुके पोल, ढीली व जर्जर लाइनों और आवासीय मकान को छूकर जाने वाली बिजली के तार, खुले तारों को तत्काल ठीक कराएं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली की ऐसी व्यवस्था से विद्युत दुर्घटनाएं होती हैं। जनहानि, पशुहानि से लेकर आग लगने तक की घटनाएं घट जाती हैं। विद्युत दुर्घटनाएं कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह हमारी व्यवस्था की गड़बड़ियों की वजह से हो रही है, जिसे तत्काल सुधारा जाना चाहिए। इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में जाकर विद्युत व्यवस्था की सघन मॉनिटरिंग करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिम्मेदारों से कहा कि डिस्कॉम बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाएं जाएं। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ऊर्जा मंत्री शनिवार को शक्ति भवन में विद्युत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग न तो अपने राजस्व हानि की भरपाई कर पा रहा और न ही निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली कर पा रहा। बकाएदारों से बिजली बिल वसूलने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी न की जाए, सभी कर्मचारी शालीनता से व्यवहार करें। उपभोक्ताओं को समय से सही बिल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। जहां भी गलत बिल की शिकायत आएगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो महीने में गलत बिलिंग एवं उपभोक्ताओं के हितों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में पूर्वांचल डिस्कॉम के 200 संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया। कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को सुविधाएं देने के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने व सुदृढ़ीकरण के कार्यों में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। व्यापक स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा। आने वाले समय में सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष यूपीपीसीएल डॉव आशीष कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक तथा मुख्यालय के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
देवरिया डीएम की किसानों से अपील, खेतों में न जलाएं पराली
देवरिया में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाया गया शिविर
गृह मंत्री ने विपक्ष पर बोला जमकर हमला
सीएम योगी ने कहा, बच्चों को सिर्फ पाठ्यक्रम की किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहिए
बलूचिस्तान में बम विस्फोट, 21 की मौत, 30 से अधिक लोग घायल
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के नए आयाम, सामाजिक बदलाव की ओर एक सशक्त पहल
लहसुन की खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं किसान
पूर्वांचल की राजनीति में हलचल पैदा कर गया अपना दल का 29वां स्थापना दिवस
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें