बिहार : लेट आने पर अब नहीं कटेगा वेतन, सीएल से होगी एडजस्टमेंट
यदि कोई शिक्षक चार दिन तक 10 मिनट से अधिक देर से स्कूल आता है तो उसकी एक छुट्टी मानी जाएगी
बिहार : सरकार ने राज्य के करीब पांच लाख सरकारी शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। अब तक यदि शिक्षक एक दिन भी स्कूल देर से पहुंचते थे, तो उनका वेतन काट लिया जाता था। परंतु, राज्य सरकार के नए आदेश के अनुसार, यदि कोई शिक्षक चार दिन तक 10 मिनट से अधिक देर से स्कूल आता है, तो उसकी एक छुट्टी मानी जाएगी। इस छुट्टी को शिक्षकों की कैजुअल लीव (सीएल) से समायोजित किया जाएगा, जिससे वेतन कटौती से बचाव होगा। शिक्षकों के हित में इस फैसले को एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
इस फैसले का स्वागत करते हुए बिहार शिक्षक मंच ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसे साझा किया। संगठन ने कहा कि “शिक्षक स्कूल में चार दिन लेट पहुंचे तो एक दिन की छुट्टी मानी जाएगी।” यह बदलाव शिक्षकों पर काम के अनावश्यक दबाव को कम करेगा और उन्हें अधिक मानसिक सुकून देगा। शिक्षक मंच का मानना है कि इस पहल से शिक्षक अपने कार्य को अधिक सकारात्मकता के साथ निभा सकेंगे।
ई-शिक्षा कोष ऐप पर दर्ज होगा लेट पंच
बिहार में सभी सरकारी शिक्षकों की उपस्थिति अब ई-शिक्षा कोष ऐप पर दर्ज की जाती है। शिक्षकों को अपनी उपस्थिति ऑनलाइन अटेंडेंस के माध्यम से दर्ज करनी होती है, जिसके आधार पर वेतन का भुगतान किया जाता है। यदि कोई शिक्षक देरी से आता है, तो ऐप में ‘लेट पंच’ के रूप में यह उपस्थिति दर्ज की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने इस बात की पुष्टि की है कि इस नई व्यवस्था के अनुसार ही शिक्षकों की छुट्टी का निर्धारण किया जाएगा।
शिक्षकों के कार्यस्थल पर सकारात्मक सुधार
बिहार सरकार का यह नया फरमान शिक्षकों के अधिकारों की सुरक्षा और कार्यक्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पहले, वेतन कटौती की वजह से शिक्षकों में तनाव बना रहता था, जो अब इस नई व्यवस्था से काफी हद तक समाप्त हो सकेगा। इस आदेश से न केवल शिक्षकों की उपस्थिति के नियम सुदृढ़ होंगे बल्कि कार्य के प्रति उनकी जिम्मेदारी और उत्साह भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें…
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता फिर से बेहद खराब, AQI 337 के साथ बिगड़ा हाल
ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, पांच जिंदगियां खत्म
यूपी : 22 जिला जज समेत 24 न्यायिक अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें