November 14, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में धान की औसत पैदावार 48.266 क्विंटल प्रति हेक्टेयर

देवरिया : खरीफ फसल धान की गुणवत्ता को परखतीं डीएम दिव्या मित्तल।

देवरिया : खरीफ फसल धान की गुणवत्ता को परखतीं डीएम दिव्या मित्तल।

डीएम की निगरानी में हुई खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग

यूपी। देवरिया जनपद की सदर तहसील के ग्राम रघवापुर में खरीफ फसल धान की उत्पादकता का सही आंकलन करने के लिए डीएम दिव्या मित्तल की निगरानी में धान की फसल की क्रॉप कटिंग की गई। डीएम धान के खेत में क्रॉप कटिंग से पहले धान की बाली को हाथ में लेकर धान की गुणवत्ता को परखा और देखा।

जनपद में धान की औसत पैदावार 48.266 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मापी गई। चयनित खेत में समबाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र में धान की कटाई की गई। इस दौरान डीएम ने किसानों से संवाद कर, खेती-किसानी की कई जानकारियां प्राप्त कीं।

उन्होंने किसानों को बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है, किसान केंद्रों पर अपना धान बेचें। क्रॉप कटिंग के दौरान डीएम के साथ एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, मंडलीय सांख्यिकीय अधिकारी प्रकाश कुमार शुक्ला, प्रभारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी संजीव सिंह, तहसीलदार केके मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रॉप कटिंग का उद्देश्य

क्रॉप कटिंग के माध्यम से फसल की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है,। इसे शासन को भेजा जाता है, इन आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारकों को मुआवजा मिलता है। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत नुकसान की भरपाई तथा आपदा की स्थिति में मुआवजा देने में भी किया जाता है। इसी आधार पर जनपद में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन होता है।

वीडियो में देखें खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग…

यह भी पढ़ें…

मुद्दा : बालकनी सुरक्षा पर कब जागेगी सरकार…?

बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI-355

भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति का शुभारंभ

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें

error: Content is protected !!