झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण, 43 सीटों पर मतदान जारी
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील, कुल 683 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं
झारखंड विधानसभा चुनाव : झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरे जोश के साथ जारी है। 15 जिलों की 43 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में कुल 683 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोरा जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं, और मतदान का यह सिलसिला शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि, 950 विशेष बूथों पर मतदान का समय शाम 4 बजे तक सीमित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर राज्य के सभी मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!”
झामुमो-नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में बने रहने के लिए माईया सम्मान योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया है, जबकि भाजपा-नेतृत्व वाले एनडीए ने हिंदुत्व और भ्रष्टाचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। भाजपा ने समान नागरिक संहिता लागू करने, महिलाओं के लिए 2,100 रुपये का मासिक भत्ता, और युवाओं के लिए 5 लाख नौकरियों का वादा किया है। इसके जवाब में झामुमो ने महिलाओं के लिए 2,500 रुपये, सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण, और ओबीसी, एससी, एसटी समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाने का वादा किया है।
राज्य में कुल 1.37 करोड़ मतदाता इस चुनावी प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। 15,344 मतदान केंद्रों में से 1,152 बूथ पूरी तरह से महिला अधिकारियों द्वारा संचालित हैं, जबकि 24 बूथों का संचालन दिव्यांगजन कर रहे हैं।
दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी, जिससे यह तय होगा कि झारखंड की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।
यह भी पढ़ें…
जानिए, आज के राशिफल में आपके लिए क्या है विशेष
डीआरडीओ ने किया लंबी दूरी की लैंड अटैक, क्रूज मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण
मुद्दा : बालकनी सुरक्षा पर कब जागेगी सरकार…?
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति का शुभारंभ
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें