November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गुंडों की खैर नहीं है, गुंडागर्दी से निपटने के लिए चिल्ली ग्रेनेड से लैस हुई पुलिस

मॉक ड्रिल करते मोतिहारी एसपी।

मॉक ड्रिल करते मोतिहारी एसपी।

अब असामाजिक तत्व हो जाए सावधान, नहीं तो पुलिस आंख में झोंक देगी मिर्ची और डंडे से करेगी कुटाई, पुलिस की हर गाड़ी में रहेगी चिल्ली ग्रेनेड, एसपी ने किया मॉक ड्रिल

पूर्वी चंपारण से नीरज कुमार की रिपोर्ट

गुंडों की अब खैर नहीं है, गुंडागर्दी से निपटने के लिए पुलिस ने नायाब तरीका इजाद किया है। खबर बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) से है। पुलिस कैसे असामाजिक तत्व यानी गुंडा तत्व से कैसे निपटेगी। यहां इसकी एक बानगी देखने को मिली। पूर्वी चंपारण की पुलिस असामाजिक तत्व यानी गुंडा तत्व से निपटने के लिए चिल्ली ग्रेनेड से लैस हो गई है। पूर्वी चंपारण के एसपी ने मॉक ड्रिल कर इस नायाब फार्मूले को अमल लाने का हुक्म जारी कर दिया है। इसके बाद पुलिस की हर गाड़ी में यह उपलब्ध करा दिया गया है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक आसामाजिक तत्व और भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जिले के सभी थाने की पुलिस को चिल्ली ग्रेनाइट पाउडर उपलब्ध करा दिया गया है। इसका प्रयोग करने को लेकर मॉक ड्रिल कर अपना बचाव करते हुए किस तरह छिड़काव करना है यह पुलिस को बताया गया है। इस कमाल के आईडिया के बारे में पुलिस को प्रशिक्षण दिया गया हैं कि कैसे मॉब लिंचिंग पर कंट्रोल और भीड़ पर काबू के लिए गोली नहीं बल्कि ग्रेनेड पाउडर छिड़क कर पुलिस हथियार के इस्तेमाल से बच सकती है। एसपी के मुताबिक वैसे असामाजिक तत्वों की तत्काल पहचान भी हो सकेगी, और इनमें डर भी बना रहेगा।

जानें क्या होता है चिल्ली ग्रेनेड

चिली ग्रेनेड एक प्रकार का घातक हथियार है, जिसे भारतीय सेंड वैज्ञानिकों ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग के लिए विकसित किया है। यह हथियार आंसू गैस के समान है। तीखी लाल मिर्च के पाउडर से भरा चिल्ली ग्रेनेड भीड़ के बीच गिरते ही तेजी से घूमना शुरू करता है, ग्रेनेड में भारी तीखी लाल मिर्च पाउडर हवा के संपर्क में आकर भीड़ में मौजूद लोगों को परेशानी देनी शुरू कर देती है। आंख में तेज का दर्द और आंख फूल जाते हैं, आंख से कुछ देर के लिए दिखाई नहीं देता है। इस बीच पुलिस आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हल्के बल का प्रयोग कर सभी लोगों को अपने कस्टडी में ले लेती है।

यह भी पढ़ें…

बिहार : मुजफ्फरपुर में असम के कोयला व्यापारी का शव बरामद, बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिली लाश

प्रधानमंत्री को मिला गयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

आज का राशिफल जानिए, 22 नवंबर आपके लिए क्या खास लेकर आया है

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें

error: Content is protected !!