July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP By-election : जीत से भाजपा गठबंधन गदगद, सपा में मायूसी

लखनऊ : भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्न मनाते सीएम योगी।

लखनऊ : भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्न मनाते सीएम योगी।

मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी पर खिला कमल, राजनीतिक पंडितों के लिए ‘रिसर्च का विषय’

UP By-election :“बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे” और ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’ के स्लोगनों के साथ शुरू हुई यूपी उपचुनाव की जंग का नतीजा आने के बाद जीत से भाजपा गठबंधन जहां गदगद है, वहीं सपा खेमे में मायूसी देखी जा रही है। भाजपा ने मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर कमल खिलाकर सपा मुखिया को जहां चिंता में डाल में दिया है, वहीं इस परिणाम ने राजनीतिक पंडितों के लिए ‘रिसर्च का विषय’ छोड़ दिया है। 

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि समाजवादी पार्टी को महज दो सीटों पर ही विजय मिल सकी। उपचुनाव में भाजपा ने अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद सदर, कुंदरकी, फूलपुर, मझवां, कटेहरी सीट पर जीत हासिल की है और भाजपा की सहयोगी रालोद ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर जीत हासिल की है। वहीं सपा ने मैनपुरी की करहल और कानुपर की सीसामऊ सीट पर जीत बरकरार रखा है।

मजे की बात यह है कि मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर भी भाजपा की एतिहासिक जीत हुई है। इस सीट पर 60 फीसदी आबादी मुस्लिम है, बावजूद इसके सपा उम्मीदवार मो. रिजवान को महज 25561 वोटों से ही संतोष करना पड़ा है। यहां भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा प्रत्याशी को 144742 वोटों से पटखनी दी है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने सीधा-सीधा आरोप लगाया है कि उसमे मतदाताओं को धमकी दी गई और उन्हें डराया गया।

कुंदरकी के अलावा अलीगढ़ की खैर सीट से भाजपा के सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य के अलावा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भाजपा की सहयोगी रालोद के मिथलेश पाल ने जीत दर्ज की है। उधर, मैनपुरी की करहल से सपा के तेजप्रताप यादव और कानपुर की सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी निर्वाचित हुई हैं।

उधर, उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी में शामिल हुए। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी जलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर दोनों डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्या, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा की बड़ी जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा…

“उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मदतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। “बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे”

यूपी में उपचुनाव में मिली हार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा…

‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है….बांधो मुट्‌ठी, तानो मुट्‌ठी और पीडीए का करो उद्धोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर हुई जीत पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने कहा है कि राष्ट्रीय लोक दल द्वारा रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल की जीत किसानों- मजदूरों एवं जवानों, गरीब-गुरबा, शोषित-वंचित एवं भाईचारा की जीत है।

उन्होंने कहा कि मीरापुर की जनता ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व पूर्व केंद्रीय क़ृषि मंत्री देश के किसानों के नेता चौधरी अजित सिंह की नीति और रीति में विश्वास हुए ऱखते  देश के शानदार युवा राजनेता रालोद मुखिया केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि मिथिलेश पाल की जीत से सिद्ध हो गया कि उप्र में सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल पार्टी है जो समाजिक न्याय और भाईचारा में विश्वास करती है।

यह भी पढ़ें…

बिहार उपचुनाव : भाजपा-जेडीयू का जलवा, जन सुराज ने विपक्ष की नींव हिला दी

प्रियंका गांधी की ऐतिहासिक जीत, वायनाड ने किया कांग्रेस पर भरोसा

चिकित्सा विज्ञान : मंकीपॉक्स वायरस की पहचान में क्रांति, वैज्ञानिकों ने खोजी अभूतपूर्व तकनीक

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें

error: Content is protected !!