December 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : शिक्षकों की हाजिरी पर सख्ती, ई-शिक्षा एप को और प्रभावी बनाने की तैयारी

बिहार : विधानसभा में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, यह एप 95 प्रतिशत मामलों में सटीकता से काम कर रहा है

पटना : शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा एप लागू किया है। मंगलवार को विधानसभा में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि यह एप 95 प्रतिशत मामलों में सटीकता से काम कर रहा है। हालांकि, पांच प्रतिशत मामलों में तकनीकी गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि गड़बड़ियों की वजह से शिक्षकों का वेतन बाधित नहीं किया जा रहा है। जहां एप की समस्या सामने आ रही है, वहां भौतिक रूप से हाजिरी दर्ज की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ई-शिक्षा एप को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है। जल्द ही इसे पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाएगा, ताकि शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित और त्रुटिहीन हो सके। यह कदम शिक्षकों और प्रशासन के बीच पारदर्शिता और भरोसा बढ़ाने में सहायक होगा।

विशेष शिक्षकों की बहाली के सवाल पर मंत्री ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से परीक्षा आधारित होगी। साथ ही, पहले से कार्यरत शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग ने 5534 पदों को स्वीकृति दे दी है और बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बहाली से विशेष जरूरतों वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है।

मदरसों की जांच के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि अब तक 609 मदरसों की समीक्षा की जा चुकी है, जिनमें से 528 को सही पाया गया है। शेष 81 मदरसों की रिपोर्ट अब तक अप्राप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर में सभी मदरसों की स्थिति की समीक्षा कर अनुदान राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी विधानसभा में मुकेश यादव, अख्तरूल इस्लाम शाहीन और अख्तरूल ईमान के सवालों का जवाब देते हुए दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का उद्देश्य न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करना है, बल्कि शिक्षा के हर पहलू में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना भी है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!