December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विपक्ष के हंगामे से ठप हुआ सदन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सदन

सदन

  • अडाणी विवाद और यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर चर्चा की मांग ने संसद का माहौल गरमा दिया।

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। बुधवार को जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। अडाणी विवाद और यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर चर्चा की मांग ने संसद का माहौल गरमा दिया।

सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। उनकी मांगों को देखते हुए स्पीकर ने कार्यवाही पहले 12 बजे तक और बाद में अगले दिन सुबह 11:30 बजे तक स्थगित कर दी। हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “सदन को सुचारु रूप से चलने दें, हर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।” लेकिन विपक्ष अपने रुख पर अडिग रहा।

संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अडाणी पर अमेरिका में गंभीर आरोप हैं, लेकिन सरकार उन्हें बचाने में लगी है। छोटे-छोटे मामलों में लोगों को जेल भेजा जा रहा है, लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अडाणी को जेल में होना चाहिए, पर सरकार उनकी ढाल बनी हुई है।”

विपक्ष अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर चर्चा कराने की मांग कर रहा है। उन्होंने सरकार पर इन मामलों में जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, सरकार ने इन मुद्दों पर जवाब देने का भरोसा दिलाते हुए विपक्ष से सदन में शांति बनाए रखने की अपील की।

अडाणी विवाद और क्षेत्रीय हिंसा जैसे मुद्दे संसद में गर्मा रहे हैं। विपक्ष और सरकार के बीच तीखा टकराव जारी है, जिससे अहम विधायी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। सवाल यह है कि क्या यह गतिरोध जल्द खत्म होगा, या देश की राजनीति इस सत्र में भी ठप रहेगी?

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!