December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराकर हाथी की दर्दनाक मौत

नजीबाबाद के चंदनपुर में हादसा, वन विभाग और रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

राजकुमार राज, बिजनौर (यूपी)

नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर के पास एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में चंदनपुर के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ। कोटद्वार से दिल्ली जा रही एक ट्रेन अचानक हाथी से टकरा गई, जिससे हाथी कई मीटर दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण ट्रेन भी करीब 15-20 मिनट तक रुकी रही।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रेन को आगे रवाना किया। इसके बाद वन विभाग की टीम डीएफओ वंदना फोगाट के नेतृत्व में वहां पहुंची और घटना से जुड़ी जानकारी एकत्र की। हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस हादसे के बाद चंदनपुर और आसपास के गांवों के लोग मौके पर जुट गए और हाथी की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक पर उपाय करने की मांग की है।

यह भी पढ़िए…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!