October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

“किसानों को मिले गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक”

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, नकली खाद और बीज पर सख्ती से कार्रवाई होगी

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि भवन, नई दिल्ली में मंत्रालय की विभागवार समीक्षा बैठक में कहा कि किसानों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नकली उत्पादों के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए राज्यों को गंभीर प्रयास करने होंगे।

राज्यों से विशेष बातचीत करेंगे मंत्री

बैठक में श्री चौहान ने कहा कि कई राज्यों में नकली खाद और बीज बनाने और बेचने वालों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होती, जिससे दोषी बच निकलते हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कृषि मंत्रियों से बात करेंगे ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके और इस तरह के घृणित कृत्यों को रोका जा सके।

किसानों की शिकायतें प्राथमिकता पर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्यों के प्रवास के दौरान किसान घटिया क्वालिटी के खाद और बीज मिलने की शिकायत करते हैं। इस पर उन्होंने कहा, “हम किसानों की शिकायतों को लेकर मूकदर्शक बने नहीं रह सकते।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटिया खाद, बीज और कीटनाशकों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस और सख्त कदम उठाए जाएं।

संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश

श्री चौहान ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि किसानों के हित में संबंधित विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाएं। उन्होंने कार्ययोजना तैयार कर इसे शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। यह अभियान राज्य सरकारों के सहयोग से देशभर में प्रभावी रूप से संचालित किया जाएगा। किसानों से भी इनपुट लेकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

अभियोजन में सुधार की आवश्यकता

समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि कई राज्यों में अभियोजन और जांच-पड़ताल प्रभावी नहीं होने के कारण दोषी बच निकलते हैं। इस पर श्री चौहान ने जोर देते हुए कहा कि सभी विक्रेताओं और निर्माताओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और मौजूदा कानूनों का प्रभावी उपयोग हो।

केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी बल दिया कि आगामी फसल सीजन के पहले ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को गुणवत्ता वाले खाद और बीज मिले। इससे न केवल किसानों का नुकसान रुकेगा, बल्कि उनकी फसलों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़िए…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!