October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार का कुख्यात गैंगस्टर, पुलिस जवान घायल

गुरुग्राम में पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन सफल, गैंगस्टर पर पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था

हरियाणा : गुरुग्राम के खेड़की दौला इलाके में शुक्रवार तड़के हुए एनकाउंटर में बिहार का कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय मारा गया। हरियाणा और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में इस बदमाश को घेरकर कार्रवाई की गई। इस दौरान बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगने से चोटें आईं। मारे गए गैंगस्टर पर बिहार पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

बिहार से गुरुग्राम तक सरोज राय की खतरनाक प्लानिंग

मृतक गैंगस्टर सरोज राय, जिसकी उम्र महज 26 साल थी, बिहार में 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। हाल ही में उसने सीतामढ़ी के एक जदयू विधायक से रंगदारी की मांग की थी, जिसके बाद से ही पुलिस उसके पीछे थी। पुलिस को खबर मिली थी कि वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

सहयोगी फरार, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह 4 बजे जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो सरोज राय ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया, लेकिन उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। हरियाणा और बिहार पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

आतंक का अंत, पुलिस की बड़ी कामयाबी

बिहार और हरियाणा पुलिस के इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता माना जा रहा है। सरोज राय के मारे जाने से अपराध जगत में एक बड़ा संदेश गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च अभियान जारी है।

यह भी पढ़िए…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!